जॉब/शिक्षाहेडलाइन

10th-12th Board Exam: प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर तय होगा परीक्षार्थियों का डाटा बेस, ये है माशिम का बोर्ड एग्जाम का प्लान

रायपुर 31 जनवरी 2023। 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा से पहले प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। इसी सप्ताह से प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होगी, जिसके आधार पर छात्रों के डेटाबेस को तैयार करने की तैयारी है।

कमजोर छात्रों का डाटा बैंक बनाया जाएगा और उसके आधार पर छात्रों के अध्यापन में सुधार लाने की कोशिश की जाएगी। प्री बोर्ड में कम नंबर लाने वाले बच्चों की पहचान कर उनके लिए स्पेशल क्लास लगाई जाएगी। फरवरी में हेल्पलाइन नंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत होगी। हेल्पलाइन नंबर से माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों के उन तमाम परीक्षार्थियों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश की करेगा, जिन्हे परीक्षा को लेकर या विषय को लेकर कुछ परेशानी है।

विषय विशेषज्ञों के अलावा मनोचिकित्सक भी बच्चों की समस्याओं को दूर करेंगे। आपको बता दें कि इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3,35000 से अधिक बच्चे शामिल हो रहे हैं। दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Back to top button