Google News

सक्ती 18 मार्च 2023। एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौक हो गयी। घटना सक्ती थाना क्षेत्र के डोंगिया मंडी के पास की बतायी जा रही है। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मौके पर ही युवकों की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शरसिया से कोरबा जा रहे थे, इसी दौरान वो ट्रेलर की चपेट में आ गये। बाइक भी तेज रफ्तार में थी, जबकि ट्रेलर भी अपने रफ्तार में जा रहा था। टक्कर में ट्रेलर ने दोनों बाइक सवार को कुचल दिया, जिसकी वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं परिजनों को भी सूचना दी। पुलिस ने घटना को लेकर मर्ग कायम किया है, वहीं आरोपी ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

See also  CG NEWS : रेल्वे कर्मचारी की मौत - कोयला लोड ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत,ट्रक को किया……

- Advertisement -