शिक्षक/कर्मचारीहेडलाइन

2 शिक्षक सस्पेंड: महिला शिक्षक व प्रधान पाठक निलंबित, BEO कार्यालय अटैच, दोनों पर लगे थे ये गंभीर आरोप

जशपुर 1 फरवरी 2023। बगीचा विकासखंड के दो शिक्षकों के सस्पेंशन से हड़कंप मच गया है। प्राथमिक शाला ऊपरभादू में पदस्थ मारिया लोरेता मिंज सहायक शिक्षक एलबी और शीतल राम प्रधान पाठक को लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर जशपुर DEO ने दोनो शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।

मारिया लोरेता मिंज संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी संभाल रही थी। संकुल समन्वयक की जिम्मेदारी संभालने वाले शिक्षकों के लिए जो गाइडलाइन विभाग की तरफ से जारी की गई थी। उस निर्देश की मारिया लोरेता मिंज लगातार अवहेलना कर रही थी, जिसके कारण उनके खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।

वही प्रधान पाठक शीतल राम नामदेव पर गंभीर आरोप था। शीतल राम शराब के नशे में स्कूल आते थे। कभी-कभी स्कूल आते थे और कभी नहीं आते थे। उपस्थिति पंजी में मनमाफिक हस्ताक्षर करते थे। शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षको पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Back to top button