पॉलिटिकल

आम आदमी पार्टी से ईसूदान गढ़वी होंगे गुजरात में सीएम फेस…अरविंद केजरीवाल ने किया एलान….

गुजरात 4 नवंबर 2022 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP की और से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. केजरीवाल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ़्रेन्स के दौरान CM कैंडिडेट के नाम की घोषणा की.
इसुदान गढवी का जन्म 10 जनवरी, 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण से परिवार में हुआ है. उनके पिता खेराजभाई किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है.
सीएम पद के रेस में इसुदान गढ़नवी के अलावा भी कुछ नाम चर्चा में थे. उन्हीं में से एक नाम गोपाल इटालिया का नाम था. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं. वो पाटीदार समुदाय से आते हैं. साल 2017 में वो पाटीदार आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में एक थे. हालांकि अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

इसके अलावा अल्पेश कथेरिया पिछले महीने केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वो भी पाटीदार समुदाय से आते हैं. उनको भी सीएम चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था.

Back to top button