ब्यूटी टिप्स

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल,देखे

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल,देखे आजकल के इस दौर में हर कोई अपनी सुंदरता को लेकर काफी चिंतित रहता है और क्यों ना रहे हर कोई चाहता है हम सूंदर लगे आइये आज हम आपको बताते है शादी पार्टी में बनाये जाने वाले हेयर स्टाइल जो आपके लुक में लगाएंगे सुंदरता का तड़का तो बने रहिये अंत तक-

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल,देखे

Read Also: कंटाप लुक और टनाटन फीचर्स वाली Yamaha R15 बाइक के सामने KTM के छूटे पसीने

स्लीक हेयर स्टाइल के नए लुक्स (New looks of sleek hairstyle)

अगर आप मेसी लुक पसंद करती हैं तो इस तरीके का मेसी बन कॉकटेल नाइट के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि अगर आपकी ऑउटफिट फ्लोर टच है या आप प्रिंसेस गाउन पहन रही हैं तो ऐसा हेयर स्टाइल आप पर खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप जरकन वर्क हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। साथ ही आप इस तरीके के हेयर स्टाइल में बाउंसी लुक लाने के लिए छोटे साइज के डोनट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल,देखे

 

ब्रैड हेयर स्टाइल के नए लुक्स (New looks of braid hairstyle)

अगर आप पोनीटेल में थोड़ा स्टाइलिश लुक लाना चाहती हैं तो इस तरह से फ्रंट कि तरफ ब्रैड बना सकती हैं। बता दें कि इस तरह का हेयर स्टाइल सीक्विन साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है।इसे सजाने के लिए आप बड़े साइज वाले स्टोन लगी जुड़े पिन की मदद लें। साथ ही अगर आपके बाल मीडियम साइज के हैं तो इस तरीके का हेयर स्टाइल आपके बालों को काफी बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा।

शादी पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ट्राय करे बेहद खूबसूरत Hair स्टाइल,देखे

ओपन ब्रैड हेयर स्टाइल (open braid hairstyle)

वहीं आजकल हम और आप बालों को ओपन रखना काफी पसंद करते हैं,लेकिन अगर आप बालों को थोड़ा स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो ब्रैड को फ्रंट या क्र्वों एरिया के लिए बना सकती हैं। साथ ही बचे हुए बालों को आप ओपन रख सकती हैं।

Back to top button