गैजेट्स

सस्ती कीमत की भरमार के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन,देखे कीमत

सस्ती कीमत की भरमार के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन

सस्ती कीमत की भरमार के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन,देखे कीमत,फोन की खासियत यह है कि इसमें सस्ती कीमत पर यूजर्स को स्टाइलिश लुक, 4GB एक्सटेंडेंट रैम सपोर्ट से 8जीबी रैम का पावर, 5000mAh बैटरी, डुअल रियर कैमरा और IP54 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं,आइये आपको बताते है इस स्मार्टफोन की शानदार डिटेल तो बने रहिये अंत तक-

सस्ती कीमत की भरमार के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन,देखे कीमत

Read Also: अब ऐसे चेक कर सकते है Whatsapp में डिलेट किये गए मैसेज की हिस्ट्री,जाने

Specification 

6.56 एचडी प्लस डिस्प्ले

हेलिओ जी85 चिपसेट

4GB रैम +128GB स्टोरेज

4GB एक्सटेंडेड रैम

13MP डुअल रियर कैमरा

5000mAh बैटरी

IP54 रेटिंग

एंड्रॉयड 14

  • Display: Vivo Y03 मोबाइल में यूजर्स को 6.56 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट 1612 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट मिल जाता है।
  • Procecer: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंट्री लेवल हेलिओ जी85 चिपसेट का उपयोग किया है। बता दें कि यह चिपसेट गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
  • Storage: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में दो स्टोरेज ऑप्शन की पेशकश की गई है। जिसमें 4GB रैम +64GB स्टोरेज और 4GB रैम +128GB स्टोरेज शामिल है। यही नहीं एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट से 8GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट से 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा है।
  • कैमरा: इस सस्ते वीवो फोन के कैमरा की बात करें तो ब्रांड ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक OVGA अन्य लेंस है। इसके साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
  • Battery: Vivo Y03 को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने के लिए ब्रांड ने 5000mAh बैटरी दी है इसे चार्ज करने के लिए 15 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट मौजूद है।
  • anay: डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई,डुअल सिम 4G, जीपीएस, ओटीजी, पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • OAS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y03 एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।

सस्ती कीमत की भरमार के साथ लांच हुआ Vivo का शानदार स्मार्टफोन,देखे कीमत

देखे इस स्मार्टफोन की महत्पूर्ण जानकारी 

  • नया स्मार्टफोन Vivo Y03 दो स्टोरेज ऑप्शन में इंडोनेशिया के मार्केट में लॉन्च हुआ है।
  • फोन के 4GB रैम +64GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत IDR 1,299,000 यानी करीब 6,900 रुपये है।
  • टॉप मॉडल 4GB रैम +128जीबी स्टोरेज IDR 1,499,000 यानी इंडियन करेंसी अनुसार लगभग 8,000 रुपये का है।
  • स्मार्टफोन के लिए यूजर्स को Gem Green और Space Black जैसे दो कलर मिलते हैं।

Back to top button