हेडलाइन

चुनावी खबर: ‘चाय 6 रुपये, समोसा 10, जिलेबी 12 रूपये की…’ चुनाव आयोग ने जारी किया मैन्यू और रेट,  उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा खर्चा

रायपुर 14 अक्टूबर 2023। विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। वहीं चुनाव आयोग भी इस बार सख्त नजर आ रहा है। चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कर भेजी गई दरों की सूची पर निर्वाचन आयोग द्वारा मुहर लगा दी गई है। वहीं, अब नेताओं की चुनावी थाली महंगी हो जाएगी। पिछले चुनाव के मुकाबले स्पेशल थाली के दाम 100 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, सामान्य थाली के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है।

चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्चों की रेट लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में चुनाव प्रचार के दौरान चाय, कॉफी, समोसा, रसगुल्ला, आइसक्रीम समेत प्रत्येक सामान के रेट तय किए गए हैं. ये खर्चा उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग ने प्रचार सामग्री और सभा में काम आने वाले सामान की भी कीमत निर्धारित की है। आयोग अपनी रेट लिस्ट के अनुसार ही उम्मीदवार के खर्चे का आकलन करेगा।

दरअसल, चुनाव के दौरान उम्मीदवार लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं, लेकिन, अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा. क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों के प्रत्येक खर्चे पर नजर रखी जाएगी।  इसी तरह हाफ काफी का रेट पिछले चुनाव की तुलना में दोगुना करते हुए 10 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। वहीं, समोसे की दर आठ से बढ़ाकर 10 रुपये, पोहा पांच रुपये और पूड़ी सब्जी की कीमत 10 रुपये बढ़ाई गई है। इसके साथ ही पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, वाल पेंटिंग सहित सभी चीजों में भी बढ़ोतरी की गई है। इस तरीके से लगभग लगभग 130 आइटम के दाम तय कर दिए हैं।

[pdfjs-viewer attachment_id=103502 url=http://nwnews24.com/wp-content/uploads/2023/10/Standard-Rates-Items.pdf viewer_width=0 viewer_height=800 url=http://nwnews24.com/wp-content/uploads/2023/10/Standard-Rates-Items.pdf download=true print=true fullscreen=true fullscreen_target=false fullscreen_text=”View Fullscreen” zoom=0 ]

Back to top button