बिग ब्रेकिंग

VIDEO : …जब मां ने बोरवेल में फंसे बेटे से की बात….राहुल ..ऐ राहुल, …. बच्चे में भी दिख रही है हलचल… रोबोट से भी मदद लेने की तैयारी… मुख्यमंत्री ने परिजनों से की बात

रायपुर 11 जून 2022। बोरवेल में फंसे राहुल को बचाने केलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला प्रशासन के स्तर पर मैराथन कोशिश जा रही है, तो वहीं सरकार ने भी व्यवस्थाओं में कोई कोर कसर नहीं रखा है। इन सब के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ही राहुल के माता पिता से बात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान आश्वस्त किया कि प्रशासन और सरकार की तरफ से राहुल को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी। इधर प्रशासन की टीम NDRF और SDRF की रात भर काम में जुटी रही। इधर बीच-बीच में राहुल की बात परिजनों से करायी जा रही है। आज सुबह भी राहुल की मां ने बच्चे से बात की। राहुल की मां ने कहा… राहुल….ए राहुल.. जिसके बाद अंदर बच्चे में कुछ हलचल भी दिखी है। प्रशासन इस तरह कवायद से बच्चे को हौसला देने की कोशिश कर रहा है…

जांजगीर-चांपा के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पिहरौद में बोरवेल में गिरे 11 वर्षीय राहुल साहू के बचाव के लिए रोबेट की ली जाएगी मदद। सोशल मीडिया पर मिली सलाह के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने अधिकारियों को दिए निर्देश। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को ट्विट लेकर किया था।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर और एसपी को राहुल के रेस्क्यू के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि प्रयासों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को बाहर निकालने के लिए मौके पर NDRF और SDRF की टीम मौजूद हैं। विशेषज्ञों को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे 11 साल के राहुल साहू को बाहर निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू कार्य की जानकारी ली।

Back to top button