Google News

रायपुर 18 मार्च 2023। ट्रेजरी में बिल जमा करने को लेकर वित्त विभाग ने निर्देश जारी किया है। सभी एचओडी, कलेक्टर व ट्रेजरी आफिसर को जारी आदेश में वित्त विभाग ने बिल जमा करने की आखिरी तारीख 24 मार्च बतायी है। अगर 24 मार्च तक बिल जमा नहीं कराये गये तो सिर्फ वित्त विभाग की अनुमति से ही 31 मार्च तक बिल ट्रेजरी में जमा होंगे। देखिये निर्देश

See also  रिटायर सिविल इंजीनियर भी कर सकते हैं स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पैनलमेंट में आवेदन.... शैक्षणिक संस्थानों के पूर्व एवं वर्तमान फैकल्टी मेम्बर तथा केंद्र, राज्य या सार्वजनिक उपक्रमों के सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियर भी पात्र

- Advertisement -