क्राइम

नशे के सौदागरों पर शिकंजा…. लाखों की नशीली दवाओं के साथ मेडिकल दुकान संचालक व महिला समेत 5 गिरफ्तार….सादी वर्दी में तैनात पुलिस ने …

दुर्ग 15 मार्च 2022। नशे के सौदागरों पर दुर्ग की नारकोटिक्स सेल की टीम शिकंजा कसा है। लाखों की नशीली दवाओं के साथ मेडिकल दुकान संचालक व महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास 30 लाख का प्रतिबंधित दवाई व बिक्री रकम 24 हजार नगदी बरामद की है पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पूछताछ में और भी खुलासा होने की सम्भवता जताई जा रही है। न्यू खुर्सीपार स्थित श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक अजय अग्रवाल ने कुछ लोगो को अवैध रूप से नशीले टेबलेट एंव कैप्सूल बिक्री के लिए बुलाया था जो एक मोटरसाइकिल में एक युवक और एक महिला को मेडिकल संचालक द्वारा 4 कार्टून में नशीली दवाई मेडिकल के बाहर निकालकर मोटरसाइकिल में ले जाने की तैयारी कर रहे थे।

उसी दौरान मौके पुलिस सर्दी वर्दी में पहुंचकर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में बताया कि श्याम मेडिकल के संचालक, सेल्समैन राकेश वर्मा, युवक जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद व महिला शफक बानो को 4 कार्टून में 67056 नग नशीली दवाई व कैप्सूल खरीदी बिक्री की गई जिसकी एवज में आरोपियों ने नगदी 24 हजार और शेष पैसा ऑनलाइन के माध्यम से देकर की गई पुलिस ने 4 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें बताया गया कि श्याम मेडिकल संचालक अजय अग्रवाल द्वारा बिना डॉक्टरों की पर्ची के आरोपी MR नितिन सिम्मी द्वारा नशीली दवाई कोरियर के माध्यम से भेजवाता था और ऑनलाइन पेमेंट था पुलिस ने MR को भी ओम सोसायटी सुंदर नगर रायपुर से गिरफ्तार किया है

दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नशीली दवाई के अवैध कारोबार करने वालो की शिकायत मिलने पर नारकोटिक्स सेल व खुर्सीपार पुलिस की न्यू खुर्सीपार श्याम मेडिकल स्टोर के संचालक व सेल्समेन द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का अवैध कारोबार करने की सूचना पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है इस कारोबार को अंजाम देने वाले श्याम मेडिकल के संचालक अजय अग्रवाल व मेडिकल के सेल्समैन राकेश वर्मा, एमआर नितिन सिम्मी,समेत नशीली दवाई खरीदने वाले जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 30 लाख की नशीली टेबलेट व कैप्सूल व ब्रिकी ले 24 हजार नगदी रकम बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों में जग्गू उर्फ जागेश्वर निषाद और महिला शफक बानो पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुके है बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है

Back to top button