ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

चीफ जस्टिस आज लेंगे शपथ : राजभवन के दरबार हॉल में आज शाम होगा शपथ ग्रहण समारोह…जानिये उनके बारे में …

रायपुर, 28 मार्च 2023। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा आज शपथ लेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज शाम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में शाम 6.30 बजे आयोजित होगा। इससे पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा आज राजधानी रायपुर के विमानतल माना पहुंचे।

विमानतल पर बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के अग्रवाल, पी सेम कोसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।

चीफ जस्टिस के बारे में जानिये

बता दें कि नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. 21 साल वकालत करने के बाद उन्हें वर्ष 2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, फिर वे 2013 में स्थायी जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं. अब उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोशन दिया गया है.

Back to top button