हेडलाइन

लोकतंत्र जिंदाबाद: पहली बार यहां हो रहा है मतदान, देखिये सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच कैसे चल रही है वोटिंग

जगदलपुर 7 नवंबर 2023। बुलेट पर बैलेट की जीत का एक और नजारा बस्तर में दिखा। घोर नक्सल प्रभावित चांदामेटा में आज पहली बार सरकारी स्कूल में वोटिंग की जा रही है। चांदामेटा काफी संवेदनशील क्षेत्र है, जहां चुनाव कराना, हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। हालांकि इस बार प्रशासन ने ठान रखा था कि चांदामेटा में हर हाल में मतदान कराया जायेगा।

कल ही हेलीकाप्टर के जरिये मतदान दलों को रवाना कर दिया गया था, पूरे क्षेत्र में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी थी। संगीनों के साये में सुबह से वोटिंग हो रही है। मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। काफी संख्या में महिला पुरुष मतदाता वोट देने केलिए पहुंचे हैं। वहीं सुरक्षा बलों की भी काफी तैनाती है। पहाड़ी से घिरे इस गांव में पहली बार वोटिंग हो रही है।

Back to top button