क्राइम

CG बिग ब्रेकिंग- मेला में शराबियों ने खाकी पर जमकर भांजी लाठी, 112 के चालक की हालत गंभीर, पुलिस ने फिर …….

 

कोरबा 29 नवंबर 2021- कोरबा से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ग्रामीण क्षेत्र में मेला में हंगामा कर रहे शराबियों को रोक रही पुलिस जवानों पर हमला हो गया है। शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर लाठी और डंडा भांजते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में 3 पुलिस जवानों सहित डायल 112 के चालक को गंभीर चोट आई है, जिसे चिंताजनक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अन्य आरोपी फरार है। पूरा घटनाक्रम करतला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि करतला थाना के वनांचल ग्राम पसरखेत गांव में मेला का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान रविवार की रात डायल 112 को मेला में दो पक्षों के बीच मारपीट होेने की जानकारी दी गयी। डायल 112 में तैनात पुलिस जवान जयराम सिंह कंवर चालक के साथ जब मौके पर पहुंचा, तो वहां विवाद शांत मिला। रात में एक बार फिर शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक मेला मेें हंगामा करने लगे। इस दौरान डायल 112 का जवान जयराम सिंह कंवर  करतला थाना के स्टाफ के साथ युवकों को शांत कराने का प्रयास करने लगा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक वहां से हट गये। जिसके बाद देर रात करीब 12 बजें एक बार फिर शराब के नशे में धुत्त ग्रामीणों ने डायल 112 वाहन पर पथराव करते हुए गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान जब डायल 112 का चालक ईश पटेल जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरा, उस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर लाठी से चोट लगते ही लहुलूहान हालत में 112 का चालक मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद आरोपियों ने डायल 112 में बैठे करतला थाना के स्टाफ पर भी हमला कर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही करतला थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची……और घायल चालक को करतला स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देख निजी अस्पताल में रिफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही करतला पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर डायल 112 के जवान जयराम सिंग कंवर की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अन्य आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने आज सभी गिरफ्तार पांचोे आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Back to top button