हेडलाइन

कर्मचारी ब्रेकिंग : 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर फेडरेशन ने दिया राज्य सरकार को नोटिस…कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश पर आपत्ति जताते CS को लिखा पत्र…

रायपुर 1 अगस्त 2022। महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। आज राज्य सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का फेडरेशन ने नोटिस दे दिया है। वहीं 5 दिवसीय हड़ताल अवधि का वेतन काटने और अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना को लेकर आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने चीफ सिकरेट्री को पत्र लिखा है।कर्मचारियों के वेतन काटने के आदेश को लेकर आपत्ति जताते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष ने लिखा है कि …

25-29  जुलाई तक हड़ताल में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है, जो कि विधि सम्मत नहीं है। साथ अवगत होना चाहेंगे कि किसी भी माह का वेतन विगत माह के 21 तारीख से वर्तमान माह के 20 तारीख की उपस्थिति के आधार पर वेतन देयक तैयार किया जाता है। जो कि वर्तमान माह में भुगतान किया जाता है। अर्थात 21 जून से 20 जुलाई तक वेतन भुगतान माह जुलाई में होता है। लेकिन, कोषालय द्वारा नियमों का पालन नहीं करते हुए 5 दिन वेतन काट कर देयक प्रस्तुत करने कहा जा रहा है। जो नियम विरुद्ध है।

वहीं 22 अगस्त अनिश्चितकालीन आंदोलन का नोटिस देते हुए फेडरेशन ने लिखा है कि ..

31 जुलाई को रायपुर में फेडरेशन से जुड़े समस्य प्रांताध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी, संभाग संयोजक एवं जिला संयोजकों के महासभा में शासन के उपेक्षापूर्ण एवं दमनकारी नीति के खिलाफ सर्वसम्मिति से पूर्व में आपको दिनांक 30 मई 2022 को दिये गये सूचना के अनुसार घोषित चौथे चरण के आंदोलन के तहत 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

Back to top button