शिक्षक/कर्मचारी

जताया खेद : संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने अपने बयान पर जताया खेद, लिखित बयान जारी कर कहा, उनकी मंशा किसी को ..

रायगढ़ 26 मार्च 2023। संयुक्त शिक्षक शिक्षक संघ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष चोखलाल पटेल ने अपने बयान पर खेद जताया है। चोखलाल पटेल ने 15 मार्च को दिये अपने बयान पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि उनकी मंशा किसी को विचलित करने की नहीं थी। उन्होंने भावावेश में जो बातें कही, उसे उन्होंने अपनी गलती माना है।

पढ़िये चोखलाल पटेल का खेद पत्र

मैं चोखलाल पटेल जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ इस बयान के माध्यम से सूचित करता हूं कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे विगत 15/03/2023 के ज्ञापन सौंपने के दौरान दिए मीडिया वक्तव्य और उस पर किए जा रहे आक्षेप का पता चला है! जिस पर उस वीडियो को देखने उपरांत मुझे अहसास हुआ कि भावावेश में कहे मेरे वचनों ने अनजाने में ही हो सकता है कि किसी को आहत किया हो! जिसके प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं! दरअसल उक्त कथन के समय मेरे मन में हमारे संगठन की अनुसूचित जनजाति की हमारी छोटी बहन सहायक शिक्षिका सुचिता केरकेट्टा जो कि अज्ञात बीमारी का शिकार होकर अपने बाएं पांव का पंजा गंवा चुकी है, की पीड़ा घर कर गई थी इसलिए संभवतः भावातिरेक में मेरी शब्दावली थोड़ी अनुचित हो गई होगी !परंतु मेरी मंशा न तो किसी शिक्षक/शिक्षिका न ही किसी संगठन के प्रति दुर्भावना की थी! और न ही मैंने उक्त वक्तव्य में किसी व्यक्ति विशेष का नाम ही लिया है! इस हेतु मैं पुनः से खेद व्यक्त करते हुए उक्त शब्दों को वापस लेता हूं!!

Back to top button