ब्यूरोक्रेट्स

Tweet से मिली शिकायत पर IPS दीपांशु का एक्शन….क्षमता से अधिक बैठा रहे यात्री बस को RTO ने किया जब्त… कार्रवाई के बाद दीपांशु काबरा का ट्विट …नियम तोड़ने वाले से…

रायपुर 5 जुलाई 2022। IPS दीपांशु काबरा की कार्यशैली हमेशा चर्चाओं में रहती है। फिर चाहे वो बात उनकी पुलिसिंग की हो या फिर मददगार बनने की। इन सबके बीच वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव होते हैं। कई ऐसे उदाहरण रहे हैं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर मिली जानकारी पर एक्शन भी लिया….और किसी को मदद की जरूरत हुई तो मदद भी पहुंचायी। कोरोना काल में उनकी मदद छत्तीसगढ़ के लोग शायद ही भूल पायें। 1997 बैच के IPS  दीपांशु काबरा अभी छत्तीसगढ़ सरकार में जनसंपर्क कमिश्नर के साथ-साथ परिवहन विभाग अपर आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

आज स्वप्निल तिवारी ने एक ट्विटर यूजर ने फोटो ट्वविट कर IPS दीपांशु काबरा को ये जानकारी दी, कि नियमों को तोड़कर यात्री बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जाया जा रहा है। स्वप्निल के मुताबिक आज ट्रेन केंसिल होने की वजह से बस में यात्रा कर रहा था, तभी उस ट्रेवल्स के स्टाफ ने क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा लिया और मना करने पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। तभी इसका वीडियो ट्विट कर स्वप्निल ने आईपीएस काबरा को इसकी जानकारी दी। ट्वीट मिलते ही आईपीएस काबरा ने RTO को कार्रवाई के निर्देश दिया।

निर्देश मिलते ही RTO की टीम ने फौरी कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कियी। बस में क्षमता से अधिक कुल 82 यात्री सवार थे। कार्रवाई के बाद आईपीएस काबरा ने स्वप्निल तिवारी का शुक्रिया करते हुए लिखा…Thank You for sharing the issue

दीपांशु काबरा ने ट्विट में लिखा है कि नियम तोड़ना जितना गलत है, उतना ही गलत है नियम तोड़ते देखकर मौन रहना। वीडियो बनाकर आपने हमारी और साथी यात्रियों की मदद की, हम इसकी सराहना करते हैं। सड़क सुरक्षा नियमों से कोताही यानि दुर्घटना को न्योता

Back to top button