बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज… ना केंद्र में आती थी और ना ही बच्चों को अंडा-खिचड़ी मिलता था.. तीन दिन में जवाब तलब

अंबिकापुर । लापरवाही मामले में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जवाब तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण तुंहर द्वार कार्यक्रम में लापरवाही की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बसंत मिंज ने एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान शिकायत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमा सिंहा को स्पष्टीकरण जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है।

आंगनबाड़ी केन्द्र बलरामपारा के निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों एवं ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियमित रुप से नहीं आती है। सहायिका ने बताया कि केन्द्र में 1 गंभीर कुपोषित बच्चा दर्ज है, परन्तु उसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत खिचड़ी और अण्डा नहीं दिया जा रहा है।  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ये कार्रवाई की गयी है।

Back to top button