पॉलिटिकलहेडलाइन

झीरम को लेकर CM भूपेश के दो सवाल, गुड़सा उसेंडी, गणपति से पूछताछ क्यों नहीं?

रायपुर 26 मई 2023। झीरम हमले को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है। झीरम हमले को लेकर मुख्यमंत्री ने आज भी भाजपा और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मख्यमंत्री ने भाजपा ने दो सवाल पूछे हैं। मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा है कि गुड्सा उसेंडी और गणपति से पूछताछ क्यों नहीं की ? क्या गुड्सा और गणपति ने आत्मसमर्पण कर दिया है? मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी बार बार झीरम हमले को लेकर सबूत की बात कहती है, हां मेरे पास सबूत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP मेरे जेब में सबूत होने की बात कहती हैं, हां उनके पास साक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि गुडसा उसेंसी और गणपति से पूछताछ क्यों नहीं हुई, NIA कोर्ट के निर्देश के बाद भी पूछताछ नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या गणपति ने सरेंडर किया है, कहां किया है..? क्या उसे नक्सल नीति के तहत उसे ट्रीट किया गया है..? मैं प्रमाण दे रहा हूं, भाजपा को इसका जवाब देना चाहिये। गुड़सा उसेंडी का बयान लेने कोर्ट ने आदेश दिया था लेकिन किसके दबाव में उसका बयान दर्ज नहीं किया गया। संसद भवन के उत्घाटन विवाद पर बघेल ने कहा – विधानसभा के उद्घाटन नहीं शिलान्यास किया गया था। उसमे विपक्ष भी शामिल हुआ था। धरमलाल कौशिक नेताप्रतिपक्ष का नाम भी है, उनकी सहमति से हुआ, लेकिन दिल्ली में तो बातचीत भी विपक्ष से नहीं किया जाता, यही तो अंतर है।

Back to top button