शिक्षक/कर्मचारी

आज की छुट्टी को लेकर दो अलग-अलग समाचार जारी कर विभाग ने स्थिति की स्पष्ट… GAD और स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टी को लेकर ये लिखित समाचार किया है जारी..

रायपुर 23 मार्च 2023। चेट्रीचंड महोत्सव की छुट्टी को लेकर बुधवार को पूरे दिन कंफ्यूजन की स्थिति बनी रही। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बाबत संशोधित आदेश जारी किया, लेकिन तब तक शिक्षकों के बीच असमंजस की स्थिति इस कदर बढ़ चुकी थी कि देर शाम तक स्थिति ऐसी ही बनी रही। जिसके बाद बुधवार की शाम एक बार फिर से राज्य सरकार ने लिखित समाचार जारी कर स्थिति को साफ किया। सामान्य प्रशासन विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के दो अलग-अलग समाचार जारी किये गये हैं। पढ़िये क्या लिखा है उन समाचारों में. …

चेट्रीचण्ड्र 23 मार्च को नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के लिए सामान्य अवकाश घोषित

रायपुर, 22 मार्च 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के सभी नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी की गई है।इस दौरान राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत् रहेगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 23 मार्च को आयोजित परीक्षाएं यथावत रहेंगी

नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों में जहां परीक्षा आयोजित नहीं हो रही वहां चेट्रीचण्ड्र महोत्सव का अवकाश

रायपुर, 22 मार्च 2023।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में 23 मार्च को पूर्व में निर्धारित परीक्षाएं यथावत रूप से आयोजित की जाएंगी। राज्य के समस्त नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों के स्कूलों (जहां परीक्षाएं आयोजित हैं को छोड़कर) में 23 मार्च 2023 को चेट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 मार्च को चेट्रीचण्ड्र महोत्सव के लिए राज्य के समस्त नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

Back to top button