बिग ब्रेकिंग

सांसद संजय सिंह को कोर्ट से बड़ा झटका …..पांच दिनों की ED रिमांड पर भेजा…

दिल्ली 5 अक्टूबर 2023|दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (चार अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड में लेने के लिए ईडी आज गुरुवार को आप नेता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।

10 दिन की मांगी थी रिमांड
ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से संजय सिंह की 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। हालांकि,  ED ने कोर्ट में मौखिक रूप से कहा की अगर कोर्ट 7 दिन की रिमांड देगी तो भी चलेगा। ईडी ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है, उनके बारे में संजय सिंह से पूछताछ करनी है।

संजय सिंह का फोन जब्त
ईडी ने कोर्ट में बताया कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है। इसमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं, हमें कुछ कॉन्फ्रोंट करना है। ईडी ने कहा कि फोन से जो कॉन्टेक्ट्स मिले है, डेटा मिला है , उसके बारे में कस्टडी में लेकर पूछताछ जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि जब फोन आपके पास है तो  फिर इसमे आरोपी के साथ इसका आमना सामना कराने की क्या ज़रूरत बचती है। आप डेटा वैसे भी निकाल सकते हैं।

Back to top button