मनोरंजन

डॉक्टर जी’ बनकर छा गए आयुष्मान खुराना…फिल्म में दिया गया है ज़बरदस्त मैसेज

मुंबई 14 अक्टूबर 2022 ‘बरेली की बर्फी’, ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी लीक से हटकर सामाजिक विषयों की फिल्मों में नजर आए आयुष्मान खुराना की नई फिल्म डॉक्टर जी रिलीज हो गई है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन से पीड़ित एक किरदार को निभाने से लेकर समय से पहले गंजेपन की समस्या को सामने लाने तक, आयुष्मान खुराना हमेशा कुछ नया परोसते हैं और यही वजह है कि फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है। इस बार आयुष्मान खुराना एक बार फिर लीक से हटकर विषय पर बनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में मजेदार कॉमेडी से न सिर्फ दर्शकों को गुदगुदाते हैं, बल्कि इसके माध्यम से जिंदगी के सबक भी सिखाते नजर आते हैं। डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना पुरुष गाइनेकॉलोजिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं । निर्देशक अनुभूति कश्यप की ‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी ड्रामा है, जो एक मेडिकल कैंपस की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक पुरुष गाइनेकॉलोजिस्ट किस तरह महिला-प्रधान दुनिया में संघर्ष करता है। अगर आप फेस्टिवल सीजन में बढ़िया कॉमेडी फिल्म इंजॉय करना चाहते हैं, तो सिनेमाघर जाकर ‘डॉक्टर जी’ देखें।

फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की कहानी

ये कहानी है भोपाल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर उदय गुप्ता (आयुष्मान खुराना) की। उसके पिता का देहांत तब हो गया था जब वह अपनी मां के पेट में था और अब वह अपनी मां लक्ष्मी देवी (शीबा चड्ढा) के साथ रहता है। वह अपने कजिन भाई की तरह ऑर्थोपेडिक डॉक्टर बनना चाहता है लेकिन जब रैंक कम आती है तो उसे मजबूरी में गाइनेकॉलजी ब्रांच लेनी पड़ती है। वह फिर तैयारी करता है कि ज्यादा नंबर आएंगे तो ऑर्थोपेडिक ब्रांच मिल जाएगी लेकिन उसे उसकी सीनियर डॉक्टर नंदिनी श्रीवास्तव (शेफाली शाह) समझाती हैं कि वह गाइनेकॉलजी में मेहनत करके अपना भविष्य बनाए।

Back to top button