हेडलाइन

BANK HOLIDAY : क्रिसमस पर लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक , इन जगहों पर होगा ज्यादा असर..

दिल्ली 22 दिसंबर 2023|क्रिसमस का त्योहार इस साल सोमवार को मनाया जाएगा, इस कारण बैंकों में लंबा अवकाश रहने वाला है. वहीं चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. कुछ राज्यों में क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा. इस साल के अब बचे सिर्फ 9 दिनों में सात दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.

ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो इसे आज ही कर लें. बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर किन राज्यों में लगातार कितने दिन बैंक रहेंगे बंद…

क्या हर जगह रहेगी 5 दिनों की छुट्टी?
ध्यान रखें कि आरबीआई के कैलेंडर में इन तारीखों पर छुट्टी जरूर है, लेकिन कई शहरों में क्रिसमस के लिए बस 25 को छुट्टी है, यानी बैंक बस 3 दिन ही बंद रहेंगे. लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं, जहां आगे भी छुट्टियां पड़ रही हैं. जैसे आइजोल में 25-26, कोहिमा में 25-26-27 और शिलॉन्ग में भी 25-226 को क्रिसमस की छुट्टी पड़ रही है.

इन राज्यों में पांच दिन बैंक रहेंगे बंद
23 दिसंबर, 2023- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर, 2023- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा.
31 दिसंबर, 2023- रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश.

बैंक बंद होने पर ऐसे पूरा करें काम
बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में लंबे वक्त तक बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं. मगर बदलती तकनीक ने कई कामों को आसान बना दिया है. आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं

Back to top button