ब्यूरोक्रेट्स

IPS संतोष सिंह बिलासपुर एसपी का लिया चार्ज…बोले : पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरियां होंगी कम

बिलासपुर 1 फरवरी 2023 बिलासपुर जिले के नए एसपी संतोष सिंह ने चार्ज लेने के बाद बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के लिए बिलासपुर एक महत्वपूर्ण जिला है! जिसमें एक अच्छा लायन आर्डर और क्राइम कंट्रोल करना बहोत जरुरी है! इसके लिए हम कोशिश करेंगे कि बेहतर पुलिसिंग हो सकें! इसमें बेहतर लायन आर्डर और क्राइम कंट्रोल अच्छा रहें! यहाँ की समस्याओं को समझने के बाद, उस दिशा में काम करेंगे! वहीँ जिले में नशे के खिलाफ “निजात” अभियान चलाया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी नकेल कसी जाएगी! वहीँ ट्रैफिक की समस्याओं में एक्सीडेंट और डेथ रेट पर अन्य विभागों की मदद से समन्वय बिठाकर काम करेंगे! वर्तमान में बिलासपुर जिला पुरे प्रदेश में 3 – 4 नंबर के स्थान पर है, इस पर भी अन्य विभागों की मदद से आने वाले दिनों में एक समग्रः अभियान चलाया जाएगा! ताकि इसमें भी रोक लगाईं जा सकें! वहीँ संतोष सिंह ने आगे कहा कि मैं बिलासपुर की कमान लेते ही दो चींजों पर जिले के पुलिस अधिकारीयों को फोकस करने का निर्देश दिया हूँ, इसमें पहला नशे के खिलाफ निजात अभियान और ट्राफिक एक्सीडेंट और डेथ रेट पर PPPE मॉडल पर काम किया जाए! इसके अलावा अवैध कारोबारी और गुटबाजियों पर भी लगाम लगाया जाएगा! साथ ही जो अपराधी है और बेखोफ घूम रहें है! जिनमे अपराध करने के बाद भी कोई भय नहीं होता! ऐसे अपराधियों पर सख्ती बरतने का काम करेंगे! याने की अपराधियों पर शिकंजा और आम लोगो में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भरोसा बढाया जाएगा! पुलिस और पब्लिक के फासले कम होंगे!

Back to top button