जॉब/शिक्षा

जॉब ऑफर : डिप्लोमा कोर्स वालों के लिए सुनहरा मौका…ऐसे करें अप्लाई….

नई दिल्ली 18 जुलाई 2022 इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (Indo-Tibetan Border Police force ) (ITBP) ने सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किए अभियार्थी के लिए 37 पोस्ट के लिए भर्तियां लेगी।

ITBP सिविल इंजीनियरिंग सब इंस्पेक्टर एसआई ओवरसीयर पुरुष/ महिला भर्ती 2022 के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कोई भी उम्मीदवार जो इस ITBP सब इंस्पेक्टर दरोगा ओवरसियर भर्ती में रुचि रखता है, वह 14 अगस्त से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ITBP के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16/07/2022 से 14/08/2022 तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14/08/2022 है।

ITBP के लिए परीक्षा शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 100
एससी/एसटी/के लिए 0
सभी महिला के लिए 0 रुपया शुल्क रखा गया हा ।
अभियार्थी अपना परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से जमा कर सकेंगे।

ITBP एसआई ओवरसीयर भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 14/08/2022 के अनुसार,
न्यूनतम आयु:20 वर्ष।
अधिकतम आयु:25 वर्ष।

ITBP सब इंस्पेक्टर दरोगा ओवरसियर,
पुरुष के लिए 32 पोस्ट ।
महिला के लिए 05 पोस्ट।

योग्य उम्मीदवार: अभियार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दशमी पास होना और सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किए अभियार्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए अभियार्थी को https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। पेज ओपन होते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। एक रजिस्ट्रेशन और दूसरा लॉगिन का। यदि आप पहली बार ITBP का फॉर्म भर रहे है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर के लॉगिन करेंगे।

Back to top button