बिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

IAS कान्क्लेव VIDEO LIVE : भादो के अंजुरी में आये करम देवता…घर-घर पहुंचे हे….जब कमिश्नर, कलेक्टर और CEO ने किया जबरदस्त करमा नृत्य…अंदाज देख झूम उठी IAS फैमली

रायपुर 15 अप्रैल 2022। IAS कान्क्लेव के दूसरे दिन आज कल्चरल प्रोग्राम चल रहा है। इस दौरान IAS अफसर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम हालांकि थोड़ा विलंब से शुरू हुआ। इस दौरान सरगुजा संभाग की IAS की टीम ने जबरदस्त पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन किया। सरगुजा कमिश्नर जी चुरेंद्र के साथ सरगुजा कलेक्टर संजीव झा, बलरामपुर कलेक्टर कुंदर कुमार, सूरजपुर सीईओ राहुल देव सहित 6 IAS की टीम ने जबरदस्त कर्मा नृत्य किया।

मैदानी इलाके के अफसरों की टीम के इस अंदाज ने लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। जिस अंदाज में पारंपरिक नृत्य करते अफसर दिखे, उसने कार्यक्रम में मौजूद तमाम अफसरों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आपको बता दें कि आज तीन दिनी आईएएस कान्क्लेव का आज दूसरा दिन है। आज दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।

हालांकि, इससे पहले कल दोस्ताना क्रिकेट मैच के साथ कान्क्लेव की शुरूआत हो चुकी है। कल दोपहर लंच के बाद कान्कलेव का समापन हो जायेगा।

Back to top button