शिक्षक/कर्मचारी

वेतन विसंगति पर मुख्यमंत्री से फेडरेशन ने की चर्चा, मनीष मिश्रा की अगुवाई में मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात, वेतन विसंगति पर ये मिला आश्वासन

रायपुर 20 जुलाई 2023। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, इस दौरान मुख्यमंत्री को मनीष मिश्रा ने महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता में बढोत्तरी के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, वेतन विसंगति के संदर्भ में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने फेडरेशन ने पदोन्नति के बाद बचे सहायक शिक्षकों की संख्या में जानकारी भी ली।

मनीष मिश्रा ने बताया कि पदोन्नति के बाद काफी कम संख्या में सहायक शिक्षक बचे हैं, जिनकी वेतन विसंगति आसानी से दूर की जा सकती है। उन्होंने ये भी कहा कि बजट भी अब काफी कम हो गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में अधिकारियों से मिलकर चर्चा करने की बात कही है। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, हेमलाल साहू, ईश्वर चंद्राकर सहित कई अन्य शिक्षक नेता मौजूद थे।

Back to top button