नोएडा 15 मार्च 2023 उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस के एक SHO की शर्मनाक करतूत सामने आई है. नोएडा के फेस 2 के थाना कोतवाल प्रभारी पर महिला सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. महिला सब इंस्पेक्टर ने इसकी शिकायत नोएडा की महिला सुरक्षा डीसीपी से की है. उन्होंने डीसीपी को चिट्ठी लिखते हुए आरोप लगाया कि SHO ने जानबूझकर मुझे बैड टच किया साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज भी भेजे. नोएडा के थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में लिखा, ‘थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मुझे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे हैं. होलिका दहन यानी 7 मार्च को मेरी ड्यूटी ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगी हुई थी, लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने ड्यूटी हटाकर मुझे अपने साथ रखा और अगले दिन रंग लगाने के बहाने बैड टच किया.’

महिला सब इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, ‘जब इंस्पेक्टर ने बैड टच किया तो मैंने उनसे कहा कि सर आपको अपनी सीमाओं में रहना चाहिए, एसएचओ हैं तो अपनी पद की गरिमा बनाए रखिए, मैं आपकी बेटी के बराबर हूं, इतना आपको पता होना चाहिए… इसके बावजूद इंस्पेक्टर नहीं समझे और वह वॉट्सऐप पर मैसेज करने लगे.’
पुलिस कमिश्नर ने बनाई है जांच के लिए कमेटी
महिला सब इंस्पेक्टर की लिखित शिकायत की जानकारी DCP महिला सुरक्षा ने गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को दी है, जिन्होंने इस मामले को बेहद संगीन माना है. उन्होंने विशाखा गाइडलाइंस के तहत इस मामले की जांच तीन सदस्यीय कमेटी को सौंप दी है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.