बिग ब्रेकिंग

रेल क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा…ट्रैन के चपेट में आयी वाहन 11 लोगो की गयी जानें चारो और मची चीख पुकार ….

नई दिल्ली 30 जुलाई 2022 : बांग्लादेश में ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मरने वाले सभी स्टूडेंट और टीचर हैं, ये सभी लोग माइक्रोबस से वाटरफॉल देखकर लौट रहे थे। घटना चट्टोग्राम के मीरशराय उपजिला की है। घटना के वक्त रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुला हुआ था, इसलिए ड्राइवर ने ट्रेन का ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद ट्रेन बस को एक किमी दूर तक घसीटते हुए ले गई.पुलिस का कहना है कि मरने वाले 9 यात्रियों की पहचान कर ली गई है। सभी मृतक हाथाजरी उपजा के अमन बाजार इलाके में स्थित ‘आर एंड जे प्लस’ नामक कोचिंग सेंटर के छात्र और शिक्षक थे। मृतक चार शिक्षक जीसन, साजिब, रकीब और रेडवान थे।बाकी पांच की पहचान हिशाम, आयत, मारुफ, तसफिर और हसन स्टूडेंट के रूप में हुई। ये सभी एसएससी और एचएससी की तैयारी कर रहे थे।

माइक्रोबस में सवार तीन अन्य यात्रियों को बचा लिया गया। उन्हें चट्टोग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे खैयाछारा वाटर फॉल देखने के बाद वापस जा रहे थे, तभी ढाका जा रही प्रोभाती एक्सप्रेस ट्रेन उनकी माइक्रोबस से टकरा गई और करीब एक किलोमीटर तक घसीटते ले गई।

Back to top button