टॉप स्टोरीज़

कॉलेज में कोरोना विस्फोट…. पार्टी में शामिल हुए 182 मेडिकल स्टूडेंट व स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले… मचा हड़कंप, सभी संक्रमित दोनों डोज लगा चुके हैं…

बैंग्लुरू 26 नवंबर 2021। मेडिकल कालेज में कोरोना विस्फोट हुआ है। 100 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट एक साथ कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर में कालेज में फ्रेशर्स पार्टी हुई थी, जिसमें मेडिकल स्टूडेंट और स्टाफ शामिल हुए थे, इसी पार्टी के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है, अब तक 182 कोरोना संक्रमित कालेज में मिल चुके हैं।

जो कोरोना संक्रमित हुए हैं, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ले रखी है। फिलहाल का सभी का टेस्ट लिया जा रहा है ताकि नये वैरिएंट के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पूरा मामला धारवाड़ के एसडीएम कालेज आफ मेडिकल साइंस की है। गुरुवार को पहले 66 छात्र संक्रमित मिले थे, देर शाम तक ये आंकड़ा बढ़कर 182 पहुंच गया।  अभी के लिए कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन बच्चों और छात्रों के बीच यूं कोरोना का तेजी से फैलना अच्छे संकेत नहीं दे रहा है.

जब से हर राज्य ने स्कूल-कॉलेज खोलना शुरू किया है, कोरोना मामले बढ़ते दिखे हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अब बच्चों को भी वैक्सीन लगवा देनी चाहिए. अभी के लिए सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी इस पर विचार कर रही है. कहा जा रहा है कि अगले साल जनवरी से बीमार बच्चों को पहले वैक्सीन दी जा सकती है. इसके बाद मार्च से हर बच्चे को टीका लगाना शुरू किया जा सकता है. इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी काफी आगे बढ़ गई है

Back to top button