ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips: आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट,देखे मल्टिपल आइडिया

आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट

Beauty Tips: आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट,देखे मल्टिपल आइडिया, पार्टी से लेकर ऑफिस जाते समय मेकअप का सहारा लेती हैं. जिसमें हमारा आई लुक भी बहुत जरूर होता है. आप ऑफिस जाते समय इस तरह के आईशैडो कलर ट्राई कर सकती हैं. जिससे आपको आई मेकअप को परफेक्ट लुक मिलेगा,आइये आपको मेकउप के कुछ टिप्स के बारे में आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-

Beauty Tips: आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट,देखे मल्टिपल आइडिया

Read Also: Oneplus के पुर्जो की वाट लगाएगा Nokia स्मार्टफोन जिसमे मिलेंगे दमदार फीचर्स और DSLR जैसा कैमरा

पिंक एंड कैटी आईशेडो 

कैटी आई के लिए ये आईशैडो कलर बेस्ट रहेगा. सिल्वर कलर आपकी व्हाइट, ब्लैक, ब्यू, पर्पल और पिंक कलर की ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लगेगा और आपको नेचुरल लुक देगा. कॉलेज जाने वाली लड़कियां भी ये कलर ट्राई कर सकती हैं. पिंक कलर का आईशैडो आपको बहुत ही क्लासी और गर्लिश लुक दे सकता है. ग्रीन, व्हाइट और येलो कलर की ड्रेस ऊपर तो ये बेहतरीन लगेगा. आप चाहें तो किसी दूसरे शैड के साथ इसका कलर कॉम्बिनेशन बनाकर भी लगा सकती हैं.

Beauty Tips: आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट,देखे मल्टिपल आइडिया

पिच एंड ब्राउन आईशैडो कलर कॉम्बिनेशन

पीच कलर का आईशैडो लगाना उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो बिल्कुल ही नेचुरल लुक चाहती हैं और जिन्हें ज्यादा हैवी आई मेकअप नहीं चाहिए. इसे आप डार्क कलर के आउटफिट के साथ लगाएंगी, तो ज्यादा बेहतर लगेगा. आईशैडो की ब्राउन शैड लगभग हर एक इंसान को पसंद है. ये कलर गोल्डन, सिल्वर, रेड, ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर के आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं. इससे आपको बोल्ड लुक मिल सकता है.

Beauty Tips: आईशैडो का कलर कॉम्बिनेशन चूस करने में नहीं होगा झंझट,देखे मल्टिपल आइडिया

मल्टी कलर आईशैडो 

ग्रीन, येलो, ब्लैक और रेड कलर की ड्रेस के साथ गोल्डन आईशैडो भी सही रहेगा. खासकर अगर आपको ऑफिस पार्टी में जाना है, तो आप ये आईशैडो कलर ट्राई कर सकती हैं.

महंगे स्मार्टफोन को मार्केट से भगाने आया Samsung का 5G हैंडसेट, देखे फीचर्स और कीमत

Back to top button