शिक्षक/कर्मचारी

45 शिक्षकों का दर्द : …संविलियन के सालों बाद भी नहीं मिला बकाया वेतन… गुहार लगाते-लगाते घिस गये गुरूजी के चप्पल, पर सुनने वाला कोई नहीं…अब जिलाध्यक्ष रविंद्र…

जांजगीर 1 अगस्त 2022। 2020 में संविलियन पाये 45 शिक्षकों को 2 साल बाद भी समझ नहीं आ रहा है….कि वो संविलियन की खुशी मनायें….या फिर बकाया वेतन का मातम। शिक्षकों को गुहार लगाते-लगाते चप्पल घिस गये हैं, लेकिन विभाग है कि सुनता ही नहीं। अब इस मामले में सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर ने शिक्षकों की आवाज बुलंद की है। मामला जांजीगर के चांपा नगर परिषद का है।

दरअसल चांपा नगर परिषद के 45 शिक्षकों का संविलियन 2020 में हो गया था। संविलियन के पूर्व सितंबर 2020 और अक्टूबर 2020 का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला था, जो सालों बाद भी अब तक शिक्षकों को नहीं मिला है। कई बार शिक्षकों द्वारा संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया गया, फिर भी इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ।

इस मुद्दे पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने इस मामले में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए मामले के शीघ्र निपटारे की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान, आशीष सिंह , प्रीतम देवांगन, गोविंद नारायण शर्मा, सचिन देव बर्मन, विनोद राठौर, शशि राठौर, वामिनी पांडे, प्रीति थवाईत, अशोक यादव, सोहन साहू, संत कुमार जोशी, निमिषा जेम्स, ऋतु सिंह, अश्वनी कुमार बिंझवार, वंदना श्याम, हरीश कुमार गोपाल,दिलीप लहरे एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे,|

Back to top button