हेडलाइन

CG NEWS :…तो उस वक्त क्यों चुप थे रमन सिंह…. CM भूपेश ने झारखंड मामले में भाजपा को लिया आड़े हाथों, कहा- 7 दिन से राजभवन में लिफाफा खुला ही नहीं, मतलब अंदर कुछ पक रहा है…

रायपुर। झारखंड में खरीद फरोख्त की आशंका के बीच रायपुर पहुंचे झारखंड के विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन से एक चिट्ठी राजभवन गयी है, एक सप्ताह बाद भी वो चिट्ठी खुली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रे राजभवन ने इस मामले में स्पेंस बनाये रखा है, उससे यही लगता है कि अंदरखाने कुछ ना कुछ पक रहा है।

अभी भी जिस तरह से चर्चा चल रही है, कि इलेक्शन कमीशन ने कोई पत्र दिया है। एक सप्ताह हो गया है, राजभवन से वो लिफाफा खुल ही नहीं रहा है। तो, इसका मतलब ही यही है कि अंदरखाने में कुछ पक रहा है। ऐसे में वहां की दोनों पार्टियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने का फैसला लिया। छत्तीसगढ़ आये हैं हम उनका स्वागत करते हैं।

वहीं रमन सिंह की तरफ से आये बयान को लेकर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियों के विधायकों को उठाकर ले गये, उस समय वो चुप क्यों थे।

कर्नाटक के विधायक, मध्यप्रदेश के विधायक, राजस्थान के विधायक, महाराष्ट्र के विधायक जो दूसरी पार्टी के थे, उन्हें उठा-उठाकर ले गये। उस समय उनकी बोलती बंद क्यों थी। ये तो हमारी पार्टी के लोग है, हमारे गठबंधन के लोग हैं। उसमें उन्हें तकलीफ क्यों हैं। उनको तकलीफ ये है कि वहां वो खरीद फरोख्त करते। जिस तरह से महाराष्ट्र में बात चल रही है 50 खोखा, झारखंड में चल रहा है 20-20 खोखा।

Back to top button