टेक्नोलॉजी बिज़नेस

आधार कार्ड से ही एक्टिवेट हो जाएगा PhonePe UPI, ATM कार्ड की नहीं होगी जरूरत, जानें तरीका…

नई दिल्ली 14 नवंबर 2022: फोन-पे (PhonePe) वर्तमान में लगभग 350 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक है। यह यूजर्स को एक सुविधाजनक यूपीआई लेनदेन प्रक्रिया के साथ-साथ किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट को डिजिटल रूप से मैनेज और एक्सेस करने में सुविधा देता है। PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए UPI एक्टिवेशन में अधिक सुविधा जोड़ते हुए अब आधार कार्ड का उपयोग करके OTP ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को अनुमति दे दी है। यानी अब आप बिना एटीएम कार्ड डिटेल के ही आधार कार्ड की मदद से UPI एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे।

कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर जारी किया था। इससे बिना डेबिट कार्ड के भी UPI पेमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपको आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। कंपनी का कहना है कि इससे वो यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है। अभी UPI ऐप्स जैसे Google Pay, Paytm पर ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल्स जरूरत होती है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो पाता है। लेकिन, नए फीचर के बाद फोन-पे यूजर्स बिना डेबिट कार्ड के भी रजिस्ट्रेशन तक सकते हैं।

ऐसे एक्टिवेट करें PhonePe

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से PhonePe डाउनलोड करना है। 
  • अब PhonePe को ओपन करके इसमें अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें। 
  • अब My Money पेज पर जाएं और यहां से Payments methods पर टैप करें। 
  • यहां आपको Add New Bank Account का ऑप्शन दिखेगा, इसे टैप करें। 
  • अब उस बैंक का चुनाव करें, जिसमें आप UPI एक्टिवेशन चाहते हैं। याद रखें कि बैंक में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। 
  • इसके बाद PhonePe आपके बैंक अकाउंट डिटेल को चेक करेगा और UPI को अकाउंट से लिंक करेगा। 
  • अब आपको Debit/ATM कार्ड या आधार कार्ड से प्रोसेस को पूरा करने के लिए पूछा जाएगा। आपको यहां आधार कार्ड वाले विकल्प को सिलेक्ट करना है। 
  • अब आपको आधार कार्ड के आखिरी छह अंक डालने हैं और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है। 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको UPI पिन सेट करना है और आपका PhonePe UPI कंप्लीट हो गया। 

Back to top button