हेडलाइन

6 स्कूली बच्चो की मौत : स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, छुट्टी वाले दिन भी खुला था स्कूल

हरियाणा  11 अप्रैल  2024 हरियाणा के नारनौल में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने (Haryana School Bus Accident) से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, ये जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई है, साथ ही 12 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. यह घटना नारनौल (Narnaul) के कीनीना के उनहानी गांव के पास हुई. जी एल पब्लिक स्कूल की बस पलटने (School Bus Accident) से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बड़ा सवाल यह है कि ईद की सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रही थी. साथ ही ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था.

 

दरअसल सुबह-सुबह ये बस 40 बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी। जैसे ही ये बस महेंद्रगढ़ के उनहानी गांव के पास पहुंची तो पलट गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा एक गाड़ी से पास लेते समय हुआ। बस की रफ्तार काफी तेज थी। गाड़ी से पास लेते समय अचानक बस पलट गई और चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ बच्चों की रोने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी। बच्चों की रोने की आवाज सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत हादसे में घायल बच्चों को उठाया और जो गाड़ी मिली उससे बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।

Back to top button