Google News


अहमदाबाद 11 मार्च 2023 भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जाने वाले शुभमन गिल का साल 2023 में धमाकेदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जारी रहा। सीरीज में दूसरा टेस्ट खेल रहे गिल ने अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ दिया। पारी की शुरुआत करने आए गिल ने 128 रन बनाकर आउट हुए। यह गिल के टेस्ट करियर का दूसरा और भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और 1 छक्का जड़े।


रोहित-राहुल-रैना के क्लब में की एंट्री
अहमदाबाद टेस्ट में शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया की वापसी कराते हुए शुभमन गिल ने स्पेशल RRR क्लब (रोहित, रैना, राहुल) में एंट्री कर ली। गिल रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल के बाद एक साल में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि वो तीनों फॉर्मेट में एक साल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं जो उन्होंने रोहित, ये आंकड़ा राहुल और रैना से स्पेशल क्लब में भी अलग खड़ा करता है।

See also  VIDEO : क्रिकेट में लड़ाई... गुस्से में बॉलर ने बैट्समैन को मारी बॉल... फिर अंपयार से उलझा..तो लगा जुर्माना..

- Advertisement -