ब्यूरोक्रेट्स

सरकारी नौकरी : शिक्षा विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होगी सबसे ज्यादा भर्तियां… इस जिले में जारी हुआ विज्ञापन… परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की पूरी जानकारी पढ़िये

सुकमा 26 अक्टूबर 2021। बस्तर संभाग के लिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पर भर्ती की पक्रिया शुरू हो होने वाली है। नोटिफिकेशन, गाइडलाइन और परीक्षा की तारीखों के ऐलान के साथ अब 1 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी हो जायेगी। इसी कड़ी में सुकमा कलेक्टर विनित नंदनवार ने भी जिले के लिए विज्ञापन जारी कर दिये हैं।

तृतीय श्रेणी के 36 पदों पर भर्तियां होगी

सुकमा जिले में तृतीय श्रेणी के 36 पदों पर भर्तियां होगी। हालांकि इन पदों में अब बदलाव हो सकता है। तृतीय श्रेणी के पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण के साथ-साथ 1 वर्षीय डिप्लोमा और कंप्युटर में हिंदी की टाइपिंग स्पीड 5000 की वर्ड प्रति घंटा होना चाहिये। तृतीय श्रेणी के पदों के लिए वेतनमान 5200-20200+1900 ग्रेड, वेतन लेवल 4 होगा। तृतीय श्रेणी के पदों में राजस्व विभाग में 7, ट्रेजरी में 5, शिक्षा विभाग में 7, ग्रामीण यांत्रिकी में 4 पदों पर भर्तियां होगी।

चतुर्थ श्रेणी के 171 पदों पर भर्तियां होगी

जिले में चतुर्थ श्रेणी के 171 पदों पर भर्तियां होगी। चतुर्थ श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 5वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।  उनके लिए वेतनमान 4750-7440+1300 ग्रेड, वेतन लेवल-1 होगा। चतुर्थ श्रेणी के सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली है। सुकमा जिला शिक्षा विभाग में कुल 140 भर्तियां निकाली गयी है। वहीं राजस्व विभाग में 21 पदों पर रिक्तियां निकाली गयी है।

तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लिए अलग-अलग शुल्क लिया जायेगा। सामान्य वर्ग के लिए 35, ओबीसी के लिए 250 और अनुसूचित जाति/जनजाति व दिव्यांग के लिए 200 रूपये शुल्क लगेगा। उम्र सीमा 18 से 35 साल होनी चाहिये। दिव्यांगों को 3 साळ की और अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साळ, महिलाओं को 10 साल की उम्र में छूट मिलेगी। ये आवेदन सिर्फ स्थानीय निवालियों के लिए है, लिहाजा सक्षम पदाधिकारी से प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए पहले इस पेज को क्लिक करें और फिर अगले पेज में जाने के लिए  नीचे दिख रहे तीर के निशान को दबाये

https://www.newwaynews24.com/wp-content/uploads/2021/10/DocScan_10_26_2021.pdf

Back to top button