टेक्नोलॉजी बिज़नेस

OnePlus 12 : आज लॉन्च होगी OnePlus 12 सीरीज ,जानें कीमत, फीचर्स समेत हर डिटेल..

दिल्ली 23 जनवरी2024|Oneplus आज भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. 23 जनवरी को होने जा रहे इस इवेंट में कंपनी OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च करेगी. मौजूदा वक्त में यह फोन चीन के बाजार में मौजूद है. यह इवेंट वनप्लस का ग्लोबल इवेंट होगा, जिसे Smooth Beyond Belief नाम दिया गया है. यहां जानिए वनप्लस के इन मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के साथ इवेंट की सभी डिटेल्स.

OnePlus 12 Series Launch Event
वनप्लस 12 सीरीज का लॉन्च इवेंट भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट OnePlus India के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Amazon India पर बने माइक्रो वेबसाइट पर आयोजित किया जाएगा।

OnePlus 12, OnePlus 12R की कीमत (संभावित)
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 12 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन को 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को 16GB RAM 512GB/1TB वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। वहीं, OnePlus 12R की कीमत 40,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इस स्मार्टफोन को भी 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल ग्रीन और ब्लैक कलर में आ सकता है। वहीं, OnePlus 12R को ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

ONEPLUS 12 सीरीज कीमत
लीक के मुताबिक, oneplus 12 की भारत लॉन्च कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के लिए लगभग 65,000 रुपये होने की उम्मीद है. इन कीमतों पर भी, oneplus 12 बाजार में नए चिपसेट के साथ दूसरा किफायती फोन होगा.

किन-किन रंगों में होगा फोन?
आने वाली इस सीरीज के तहत OnePlus 12R मॉडल को Iron Grey और Cool Blue रंगों में लॉन्च किए जाने की खबर है. यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टरोरेज के साथ आएगा. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टरोरेज के साथ आएगा.

Back to top button