हेडलाइन

जेल अफसर बताकर लिया जमानत कराने का ठेका….फिर महिला से ठग लिये 1.86 लाख… मामला दर्ज

बिलासपुर 29 अक्टूबर 2022। खुद को जेल का अफसर बताकर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। महिला को पति के जमानत करा देने का झांसा देकर कथित अफसर ने 1.86 लाख ठग लिये और फरार हो गया। पैसे लेने के बाद से उस ठग का कोई सुराग नहीं मिला है, इधर, पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामला तोरवा क्षेत्र का है, जहां प्रियंका नाम की महिला का पति अपने ससुर की हत्या मामले में जेल में बंद है। महिला अपने पति से मिलने जाती थी, इसी दौरान उसकी मुलाकात योगेश खूंटे नाम के व्यक्ति से हुई, जो खुद को जेल का अफसर बताता था।

महिला ने अपने शिकायत में बताया कि योगेश पामगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी मुलाकात जेल में ही हुई। करीब सात माह पहले उसने महिला को मोबाइल पर कॉल किया और उसके पति की जमानत कराने का झांसा दिया। एक योगेश खूंटे ने महिला को फोन किया और बताया कि वह ऑफिस काम से बिलासपुर आया है। जमानत कराने को लेकर उसने पहले 50 हजार रुपए की मांग की। महिला ने 15 दिन के भीतर रुपयों की व्यवस्था की और 50 हजार रुपए दे दिए। रुपए लेने के बाद ठग चला गया और जल्दी जमानत कराने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान उसने मोबाइल से कॉल किया और महिला को 1 लाख 36 हजार रुपए देने के लिए बोला। उसके झांसे में आई महिला अलग-अलग किश्तों में उसके बैंक अकाउंट में रकम जमा करती रही। 1 लाख 86 हजार रुपए देने के बाद भी उसके पति का न तो जमानत हुआ और न ही ठग ने भी कोई जानकारी नहीं दी। कुछ समय बाद ठग भी गायब हो गया और उसका कुछ पता नहीं चला। इससे परेशान होकर महिला ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Back to top button