जॉब/शिक्षा

वेतन विसंगति – क्रमोन्नति पर संयुक्त शिक्षक संघ का संभागीय कार्यशाला सरगुजा में सम्पन्न…..मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री ने नाम संयुक्त संचालक शिक्षा को सौंपा ज्ञापन

रायपुर 28 अक्टूबर 2021। सहायक शिक्षक एलबी के वेतन विसंगति को दूर करने एवं एलबी संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षाकर्मी/गुरुजी/संविदा शिक्षक के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने के अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ का राज्यव्यापी अभियान के दूसरे चरण में संभाग स्तरीय कार्यशाला एवं ज्ञापन कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को सरगुजा संभाग स्तरीय कार्यशाला शासकीय पी जी कालेज अम्बिकापुर के सभाकक्ष में संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन के विशेष उपस्थित में सपन्न हुआ। यह दूसरे चरण के अभियान का अंतिम कार्यक्रम था, जो मां सरस्वती की पूजा – अर्चना से प्रारंभ हुआ। मंचस्थ संघ प्रतिनिधियों का पुष्पहार,बुके व बेच से स्वागत किया गया। कार्यशाला में उपस्थित संघ पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति पर क्रमशः अपने विचार रखे।जिसमे मांग पूर्ति होने तक अभियान को जारी रखने एवं इसे तेज करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने कहा कि सरकार के द्वारा पूर्व में हमारे लिए किए गए वायदे, जन घोषणा पत्र के वायदे सहित हमारी मांग को सरकार जल्द पूरा करे। प्रदेश के सभी शिक्षको से वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति के प्राप्ति के लिए संघ के इस अभियान से जुड़ने का अपील किया। उप प्रांताध्यक्ष व संभाग प्रभारी सरगुजा गिरजा शंकर शुक्ला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि अधिकार प्राप्ति के लिए हमने लगातार संघर्ष किया हैं आगे भी हमे एकजुटता के साथ संघर्ष करना होगा। कार्यकारी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, उप प्रांताध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर, जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी सूरजपुर, संतोष टांडे जशपुर, स्नेहलता पाठक सरगुजा, राम प्रकाश जायसवाल बलरामपुर सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया। अतिथियों को सरगुजा संभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन प्रांतीय महामंत्री सहादत अली एवं कार्यक्रम का सफल संचालन गिरवर यादव एवं नसरीन बानो के द्वारा किया गया।
कार्यशाला के बाद सभी शिक्षक व पदाधिकारी कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा पहुंचे जहां संयुक्त नारेबाजी के साथ संयुक्त संचालक महोदय को माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के नाम सौंपते हुए सरकार को संघ व शिक्षकों की भावना से अवगत कराने का निवेदन किया गया।
आज के कार्यशाला एवं ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन, कार्यकरी प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्जुन रत्नाकर,गिरजा शंकर शुक्ला, माया सिंह, ,प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल, प्रांतीय, कोषाध्यक्ष ताराचंद जायसवाल, प्रांतीय महामंत्री सहादत अली, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, प्रांतीय संगठन मंत्री बलदेव ग्वाला, देवंती पैकरा, संभाग अध्यक्ष सरगुजा राकेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष पवन सिंह रायपुर, कौशल नेताम कोंडागांव, संतोष टांडे जशपुर, सचिन त्रिपाठी सूरजपुर, स्नेहलता पाठक सरगुजा, राम प्रकाश जायसवाल बलरामपुर, कुंदन गुप्ता, गायत्री सिंह, बेलासों तिग्गा, सोनिया गुप्ता, शकील अहमद खान, राजकुमार सिंह, कृष्ण कुमार सोनी, सुरेंद्र दुबे, कमलेश यादव, प्रमोद पाठक, विनोद साहू, ममता मंडल, सीलन साय पैकरा, सबेद यादव, वसीम अली, रविप्रकाश मिश्रा, रूपेश पाणिग्रही, नीतू सुकन्या सोनी, उर्मिला राय, संध्या शर्मा ,सुधीर बरला, विजय शुक्ला, विनोद साहू, हेमंत पैकरा, महेश यादव, डमरूधर, महमूद, धर्मपाल सिंह, राधे साहू, प्रदीप सिंह, सतीश साहू, भुनेश्वर सिंह, पुष्पेन्द्र चौबे सहित बडी संख्या में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक शामिल रहे।

Back to top button