बिग ब्रेकिंग

टॉपर की कहानी: जब NW न्यूज़ 24 की फोन पर मिली बधाई पर झूम उठी टॉपर सोनाली…. शिक्षक की ये टॉपर बिटिया बनना चाहती है डॉक्टर

रायपुर 14 मई 2022। 10वीं की टॉपर सोनाली बाला अब डॉक्टर बनना चाहती है। दसवीं की परीक्षा में लड़कों को मात देकर टॉपर बनी सोनाली अब 12वीं की पढ़ाई मेडिकल फील्ड को ध्यान में रखकर करना चाहती है। आज दोपहर 12:00 बजे जैसे ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम जारी किया और मेरिट सूची में सोनाली बाला का नाम सबसे ऊपर था। कांकेर की गोंधुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा के पिता जयदेव चंद्र बाला शिक्षक हैं।

टॉपर की लिस्ट में सबसे ऊपर सोनाली बाला को NW न्यूज़ 24 ने फोन लगाया सोनाली बाला ने खुद ही फोन रिसीव किया। लेकिन वो तब हैरान रह गई जब हमारी संवाददाता मृणालिनी शर्मा ने उन्हें इस बात की सूचना दी कि
“बधाई आप टॉपर आयी हो।”
सुनते ही सोनाली खुशी से उछल पड़ी, पहले तो यकीन ही नहीं कर पाई और फिर बोला….
“मैडम क्या आप सच बोल रही है” जब उन्हें हमारी संवाददाता बे आश्वस्त किया गया कि आप टॉप में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है तो फिर वह खुशी से झूम उठी। बातों बातों में उन्होंने बताया कि वो परीक्षा टॉपर बनने की नजर से नहीं दे रही थी, बल्कि एक सामान्य परीक्षार्थी की तरह उन्होंने पढ़ाई की। उन्होंने ये भी बताया कि उनके पढ़ने का कोई नियत वक्त नहीं था। वह अपनी रेगुलर पढ़ाई 6 से 7 घंटे किया करती थी और आज जो परिणाम आया है वह उसी मेहनत का नतीजा है।

सोनाली बताती है कि पढ़ाई का वक़्त कोई मायने नहीं रखता, अगर आप पढ़ाई में एकाग्रता रखेंगे तो कुछ घंटे की पढ़ाई के बाद ही आप टॉपर बन सकती है। जब हमारी संवाददाता ने उनसे यह पूछा कि आप आगे अपना भविष्य किस क्षेत्र में बनाना चाहती है? तो उनका जवाब था वो मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहती है। 12वीं की पढ़ाई वो मेडिकल के मद्देनजर सब्जेक्ट को यूज कर तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता शिक्षक हैं और वह निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। सोनाली बाला ने बताया उन्होंने कभी भी परीक्षा को तनाव के नजरिए से नहीं देखा। सोनाली बताती है कि वह जब भी पढ़ने को उत्सुक होती थी पढ़ने को बैठ जाती थी पढ़ने का कोई तय वक्त नहीं था। उन्होंने देर रात जागकर या सुबह उठकर पढ़ने का भी कोई पैमाना नहीं रखा था। सोनाली बाला अपने आने वाले परीक्षार्थियों को यह संदेश देना चाहती है कि कभी भी टॉपर बनने के उद्देश्य से पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। पढ़ाई को हमेशा एकाग्रता के साथ करनी चाहिए और अगर आपने एकाग्रता के साथ पढ़ाई की तो फिर कम वक्त में ही आप अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं।

Back to top button