बिग ब्रेकिंग

कैसे आयेगी शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता…? जब विभाग गैर शैक्षणिक कामों के अपने ही आदेश का नहीं करा पायेगा अमल…निर्देशों को ठेंगा दिखा, एक और आदेश हो गया जारी…पढ़िये

रायपुर 2 जुलाई 2022। एक तरफ शिक्षा गुणवत्ता को लेकर प्रमुख सचिव शिक्षकों पर भड़क रहे हैं। दूसरी तरफ शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कामों में लगाने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा है। खुद ही शिक्षा विभाग कई बार ये दावे कर चुका है कि अब शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कामों में नहीं लगाया जायेगा, दूसरी तरफ आये दिन शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कामों में ड्यूटी लगायी जा रही है।

ताजा मामला बीजापुर का है, जहां एक तरफ शिक्षा विभाग अच्छी पढ़ाई नहीं कराने वाले शिक्षकों अक्षम बताकर उन्हें पनीशमेंट देने की बात कह रहा है, दूसरी तरफ SDM की तरफ आदेश जारी कर 16 शिक्षकों को कोरोना ड्यूटी में लगा दिया गया। जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है, उनमें 7 व्याख्याता, 7 सहायक शिक्षक और 2 शिक्षक की ड्यूटी लगायी गयी है।

सभी शिक्षकों को चार-चार अलग-अलग शिफ्टों में कोरोना ड्यूटी करनी है। सभी शिक्षक चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करेंगे।

Back to top button