बिग ब्रेकिंग

अब बच्चों की फोटो पोस्ट नहीं कर पाएंगे मां-बाप… सरकार ने नया नियम किया जारी….

नई दिल्ली 23 मार्च 2023 बच्चों की प्राइवेसी को लेकर लोग खासे सचेत रहते हैं वहीं तमाम पेरेंट्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों की हर एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और उसपर आने वाले लाइक्स और कमेंट देखकर प्रसन्न होते हैं वहीं फ्रांस ने इस दिशा में एक कदम उठाया है।


मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि फ्रांस की नेशनल एसेंबली में एक बिल पारित किया गया है जिसके मुताबिक, माता-पिता अगर बच्चों की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं जो बच्चों की गरिमा और नैतिक अखंडता को डेंट पहुंचाते हैं तो मां-बाप से बच्चों के फोटो राइट्स छीन लिए जाएंगे, इसकी खासी चर्चा हो रही है।


नए बिल के मुताबिक मां-बाप अपने बच्चे की फोटो या वीडियो या उनसे जुड़ा कुछ भी सोशल मीडिया पर बिना उनकी इजाजत के पोस्ट नहीं कर पाएंगे, बताते हैं कि ये कदम बच्चों की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए फ्रांसीसी सरकार द्वारा उठाया गया है।


बच्चों की फोटोज को ऑनलाइन पोस्ट करने से रोकने की अनुमति
ये बिल माता-पिता को अपने बच्चों की फोटोज को ऑनलाइन पोस्ट करने से रोकने की अनुमति देगा, माता-पिता दोनों को अपने बच्चों की पिक्चर राइट्स के लिए जिम्मेदार माना जाएगा।


पहले बच्चों से परमिशन लेनी होगी
बताया जा रहा है कि बिल के तहत यदि माता-पिता में से कोई भी बच्चे की तस्वीर या वीडियो बिना पूछे इंटरनेट पर शेयर करता है तो दोनों को प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, वहीं यदि मां-बाप बच्चों की तस्वीर या वीडियो आदि सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो उन्हें पहले बच्चों अनुमति लेनी होगी ऐसा कहा जा रहा है।

Back to top button