बिग ब्रेकिंग

LPG ब्रेकिंग: महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर…घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी 

नई दिल्ली 7 मई 2022।देश में एक बार फिर लोगों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है. ऐसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. तेल कंपनियों द्वारा शनिवार को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को 50 रुपये तक और महंगा कर दिया है. इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है. मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. वहीं पिछले सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 2253 रुपये हो गई थी.

एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है. अब एलपीजी की बढ़ी कीमते भी आम आदमी की जेब ढीली करने के लिए काफी है. बता दें कि 1 मई को 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे. जिसके बाद कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये पहुंच गया था. वहीं 5 किग्रा वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की दाम भी बढ़कर 655 रुपयो हो गए हैं.

बता दें कि इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे. जिसके बाद 1 अप्रैल से कॉमर्शियस गैस सिलेंडर की कीमतें 2,253 रुपये हो गई थी. वहीं 1 मार्च को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में फिर से 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई. बता दें कि देश की आम जनता फिलहाल पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों से परेशान है. इस बीच एलपीजी गैस सिलेंडर की महंगाई उन्हें और रुलाने वाली है.

Back to top button