स्पोर्ट्स

IPL 2024 : रिटेंशन लिस्ट आने से पहले अब तक क्या-क्या हुआ,देखिये लिस्ट..

24 नवंबर 2023|वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही IPL की आहट होने लगी थी. अब जैसे-जैसे नीलामी का दिन नजदीक आ रहा है, तो IPL का शोर और बढ़ता जा रहा है. हालांकि इस पूरे महीने IPL 2024 से जुड़ी केवल 4 बड़ी अपडेट्स सामने आई हैं. इनमें तीन खिलाड़ियों के ट्रांसफर से लेकर बेन स्टोक्स और गौतम गंभीर से जुड़ी अपडेट्स शामिल हैं.

IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी होनी है. इससे पहले 26 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है. यानी 26 नवंबर तक यह साफ हो जाना है कि टीमें किस-किस को अपने साथ बनाए रखेगी और किस-किस का साथ छोड़ देगी. जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, वे कुछ नए खिलाड़ियों के साथ IPL 2024 की नीलामी लिस्ट में शामिल होंगे.

अब तक क्या-क्या हुआ?

23 नवंबर: बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने फिटनेस और वर्कलोड का हवाला देते हुए आईपीएल नहीं खेलने का फैसला किया. IPL 2023 में वह CSK की स्क्वाड का हिस्सा थे. अभी तक CSK ने उन्हें रिलीज नहीं किया है. यानी सीएसके बेन स्टोक्स को IPL 2025 की नीलामी के वक्त रिटेन कर सकती है. वहीं, अगर CSK स्टोक्स को रिलीज कर देती है तो उसके पास दिसंबर में होने वाली नीलामी में 16.25 करोड़ की राशि उपलब्ध हो जाएगी.

22 नवंबर: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक ट्रेड हुआ है. इसमें राजस्थान रॉयल्स ने अपने बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (7.75 करोड़ रुपए) और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने गेंदबाज आवेश खान (10 करोड़) की अदला-बदली की है. यानी अब आवेश रॉयल्स की जर्सी में और पडीक्कल जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे.

22 नवंबर: गौतम गंभीर IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. अब 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे. वह 2012 और 2014 में KKR को अपनी कप्तानी में आईपीए चैंपियन बना चुके हैं.

3 नवंबर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने नवंबर की शुरुआत में ही एक खिलाड़ी को ट्रेड कर आईपीएल 2024 नीलामी की तैयारी का पहला कदम उठाया था. उन्होंने रोमारियो शेफर्ड को मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया था.

Back to top button