टॉप स्टोरीज़

VIDEO: स्नातक मामले में News CUT TO CUT की खबर पर लगी मुहर ……..प्रमोशन में डबल स्नातक होगा मान्य संयुक्त संचालक ने जारी किया सभी डीईओ, बीईओ को निर्देश…. फिर देखिये VIDEO

रायपुर 14 जनवरी 2022। डबल स्नातक मामले में उन सभी शिक्षकों को राहत मिली है जिन्होंने प्रमोशन की लालसा में विभाग से विधिवत अनुमति लेकर डबल स्नातक की डिग्री हासिल की है । रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी करके जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन्होंने दोहरा स्नातक डिग्री हासिल किया है और डिग्री हासिल करने से पहले अपने विभागीय अधिकारी से अनुमति ली है और सेवा पुस्तिका में इंद्राज कराया है।

चैनल को जरूर SUBSCRIBE करें

वह स्नातक के जिस भी विषय में पदोन्नति के लिए सहमति देंगे उसे ही मान्य किया जाएगा । न्यूज़ कट टू कट ने भी अपने वीडियो में शिक्षक नेता विवेक दुबे के माध्यम से इस बात को स्पष्ट किया था कि कोई भी शिक्षक कम से कम डबल स्नातक मामले में पदोन्नति से वंचित नहीं होगा और उन्हें लाभ मिलना तय है और अगर विभाग के द्वारा इसमें कोई अड़ंगा लगाया जाएगा तो कर्मचारी न्यायालय से राहत पा जाएगा यह भी बताया गया था कि विभाग द्वारा भी इसमें अड़ंगा नहीं लगाया जाएगा क्योंकि अपनी डिग्री बढ़ाना कर्मचारी का मौलिक अधिकार है और यदि उसने विधिवत तरीके से अनुमति लेकर यह डिग्री हासिल की है तो वह मान्य होगा और वही हुआ भी है देखें संभागीय संयुक्त संचालक का आदेश

Back to top button