टॉप स्टोरीज़

शिक्षक की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत…. होम आइसोलेशन के कॉल सेंटर में लगी थी ड्यूटी …

कबीरधाम 1 फरवरी 2022। कोरोना ड्यूटी में लगे एक शिक्षक की मौत हो गयी। जिस वक्त उनकी मौत हुई, उस वक्त वो कोरोना ड्यूटी में ही तैनात थे। शिक्षक का नाम शेरू खान है। घटना मंगलवार की बतायी जा रही है, कोरोना काल में उनकी ड्यूटी होम आइसोलेशन में लगायी गयी थी। अचानक ड्यूटी के दौरान सीढ़ी से उतरते वक्त वो अचेत हो गये और नीचे गये, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शेरू खान कवर्धा के बरबसपुर संकुल केंद्र अंतर्गत सिंधपुरी पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी स्थित होम आइसोलेशन के कॉल सेंटर में लगायी गयी थी। यहां शिक्षकों की दो पालियों में ड्यूटी लगती है। पहली पाली की ड्यूटी के दौरान जब वो आइसोलेशन के कॉल सेंटर से बाहर निकल रहे थे, तभी वो अचानक से गिर पड़े। डाक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जतायी है।

Back to top button