हेडलाइन

VIDEO : कवासी जमकर नाचे…जीत के पहले कांग्रेस में जबरदस्त जश्न… दादी ने किया डांस, तो सावित्री मंडावी के घर बंट रही मिठाईयां…बढ़त 16 हजार पार

कांकेर 8 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ में एकमात्र सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस बड़े जीत की तरफ बढ़ रही है। 19 राउंड की कुल गिनती में से 11 राउंड की जो गिनती हुई है, उसमें सावित्री मंडावी ने बढ़त 16 हजार से ज्यादा की बना ली है। 11वें राउंड की गिनती देखें तो सावित्री मंडावी को कुल 4031 वोट मिले, जबकि ब्रह्मानंद को 3590, अकबर को 677 और नोटा को 154 वोट मिले। 11वें राउंड में कुल 8687 वोट मिले हैं।

अगर अभी तक 85393 कुल वोटों को देखें तो 11वें राउंड की गिनती तक सावित्री मंडावी को 37854, ब्रह्मानंद को 21487, अकबर राम कोर्राम को 27327, नोटा को 2912 वोट मिले हैं। इधर, कांग्रेस की जीत पर जमकर जश्न शुरू हो गया है। मंत्री कवासी लखमा जीत के जश्न में झूमते नजर आये, तो वहीं सावित्री मंडावी के घर पर मिठाईयां बंटनी शुरू हो गयी है।

इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कांग्रेस सरकार के कामों पर मुहर बताया है। आपका बता दें कि कांग्रेस के लिए भानुप्रतापपुर में राह मुश्किल मानी जा रही थी। आरक्षण मुद्दा काफी गरम था, बावजूद भूपेश सरकार के कामों पर भानुप्रतापपुर में मुहर लगी है और कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी बड़े जीत की तरफ बढ़ रही है। अब सिर्फ 8 राउंड की गिनती ही बाकी है।

Back to top button