मनोरंजन

 गोविंदा के ट्वीट से मचा हंगामा, एक्‍टर ने दी सफाई- ‘उन्‍होंने सोचा, मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं’

4 अगस्त 2023 गुरुवार को नूह हिंसा पर किए गए गोविंदा के ट्वीट ने हर तरफ हलचल मचा दी थी. गोविंदा ने दंगे के दौरान एक दुकान में हो रही तोड़फोड़ का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि ‘हम कहां आ रहे हैं, शर्म आती है उन हिंदुओं पर जो ऐसी हरकत करते हैं. अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं.’

इसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया. इसके लिए गोविंदा को ट्रोल भी किया जाने लगा. हालांकि बाद में गोविंदा ने पहले अपना ये ट्वीट डिलीट किया, फिर अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना अकाउंट हैक होने की जानकारी दी और कहा ये ट्वीट उन्होंने नहीं किया है. अब इन सब के बाद हाल ही में गोविंदा ने इंटरव्यू देकर फिर इस मुद्दे पर बात की और कहा कि उन्होंने राजनीति 18 साल पहले ही छोड़ दी है.

गोव‍िंदा ने अब अपनी सफाई में एक वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया है, ज‍िसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘ हेलो दोस्‍तों, हरियाणा की ह‍िंसा पर क‍िए गए वीड‍ियो को मुझसे न जोड़ें. मैंने ये नहीं क‍िया है. क‍िसी ने मेरा अकाउंट हैक‍ क‍िया था. इस अकाउंट को मैं कई सालों से इस्‍तेमाल ही नहीं करता हूं. मेरी टीम भी मना कर रही है. वो मुझसे पूछे ब‍िना कर भी नहीं सकते. मैं साइबर क्राइम में ये मामला लेकर जाउूंगा. हो सकता है अभी ये इलेक्‍शन का दौर चलने वाला है, तो क‍िसी ने ये सोच ल‍िया होगा कि मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं तो इसल‍िए ऐसा क‍िया गया है. मैं कभी ऐसा करता नहीं. क‍िसी के ल‍िए मैं ऐसा नहीं कहता.’

Back to top button