Business

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल आप गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी का पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। यदि आप मुर्गी पालन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी नस्ल की मुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा,तो बने रहिये अंत तक बताते है जरुरी बाते जो आपके लिए होगी बेहद जरुरी-

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

Read Also: 5000mAh की लम्बी बैटरी वाला Realme 5g Smartphone के लक्जरी कैमरे ने उड़ाई Dslr नींद

मुर्गी की नस्ल आपके लिए होगी सोने का अंडा साबित

इस नस्ल की मुर्गी आपके लिए सोने का अंडा साबित हो सकती है, इस नस्ल की मुर्गी का नाम कड़कनाथ है। जिसको आमतौर पर कड़कनाथ मुर्गा कहते हैं। इस नस्ल की मुर्गे की डिमांड भारत मे काफी ज्यादा देखने को मिलती है।

इनका पालन करने हेतु कुछ जरुरी बातो का रखे ध्यान

यदि आप मुर्गीपालन का व्यवसाय करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी शुरूआत आप 50 कड़कनाथ मुर्गो को खरीद कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास 50 स्क्वॉयर फीट जमीन का होना भी बहुत जरूरी है। आपके इस मुर्गी फार्म हाउस के पास खेत हो तो बहुत ही बेहतर साबित होगा।

कड़कनाथ मुर्गे को आहार में देते है ये सब

कड़कनाथ मुर्गे को खाने के लिए उनके आहार में चावल का चोकर, मकई का चोकर और सरसों की खल को जरूरी खिलाएं। इसको खाने से मुर्गियां स्वस्थ रहती हैं।

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

ऐसे शुरू कर सकते है मुर्गी पालन

यदि आप 50 चूजों से इस बिजनेस की शुरूआत कर रहे हैं तो आपको इसका खर्च करीब 50 हजार रुपये आएगा। इसके अलावा आप इनके खाने पीने के लिए 15 हजार रुपये का बजट ले कर चल लें । चूजे खरीदने के लिए 10 हजार रुपये का बजट होगा। इसके बाद आपका मुर्गा पालन का शुरू होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

3 हजार की एक बिकने वाली इस मुर्गी की नस्ल का पालन कर बने लखपति,जाने डिटेल

कड़कनाथ मुर्गे की असली कीमत

आपको बता दें कि इस कड़कनाथ मुर्गे के अंडे काफी महंगे होते हैं। इसके एक अंडे की कीमत अभी 30 रुपये है। तो वही कड़कनाथ मुर्गे की कीमत 3 हजार रुपये है। इसके आप अंदाजा लगा सकते हैं की इस मुर्गे का पालन करके आप कितनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

Back to top button