शिक्षक/कर्मचारी

CG- कार का शीशा तोड़ते हुए आधा दर्जन लोहे की पाईप अंदर घुसी, सड़क दुर्घटना में इस विभाग के अफसर की जान बाल-बाल बची, घायल अफसर का सिम्स में…..

 

बिलासपुर 19 नवंबर 2021- बिलासपुर में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया, यहां जीआई पाईप लेकर जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप के अचानक ब्रेक मारने से उसमें रखे पाईप सामने की कार का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया, इस दुर्घटना में कार में सवार कृषि अधिकारी को गंभीर चोट आई है। पूरा घटनाक्रम सरकंडा के सीपत चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह कृषि अनुसंधान विभाग के अधिकारियों का जिले में निरीक्षण कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त संचालक डा. राजेश बघेल सर्किट हाउस जा रहे थे। कार को चालक गीतराम पोर्ते चला रहा था। डॉ. राजेश कार की पिछली सीट पर बैठे हुए थे। कार सीपत चौक के पास पहुंची ही थी, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया,पिकअप में लोहे के पाइप भरे हुए थे, जो कि ब्रेक लगाते ही पाइप खिसक कर सामने की कार में जा घुसी। इससे कार के पीछे का शीशा टूट गया और करीब आधा दर्जन भारी भरकम पाइप अंदर जा घुसी। इस हादसे में कार में बैठे अतिरिक्त संचालक डॉ. बघेल के सिर, कमर, पीठ और कंधे में गंभीर चोटे आई। इस घटना के बाद आरोपी चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। इस सड़क दुर्घटना पर कार के चालक ने हादसे की सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। जिसके बाद घायल अतिरिक्त संचालक को इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने पिकअप को जब्त कर अपराध दर्ज कर लिया है।

Back to top button